A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'स्वदेशी' Tooter पर है पीएम मोदी का अकाउंट? अमित मालवीय ने दी जानकारी

'स्वदेशी' Tooter पर है पीएम मोदी का अकाउंट? अमित मालवीय ने दी जानकारी

भाजपा के नेता और BJP IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि tooter पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई अकाउंट नहीं है। 

Pm Narendra modi have no account on tooter amit malviya informs 'स्वदेशी' Tooter पर है पीएम मोदी का - India TV Hindi Image Source : PTI/TOOTER.IN 'स्वदेशी' Tooter पर है पीएम मोदी का अकाउंट? अमित मालवीय ने दी जानकारी

नई दिल्ली. क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुद के भारतीय होने का दावा करने वाली सोशल मीडिया बेबसाइट tooter.in पर अकाउंट बना लिया है। इस सवाल का जवाब बहुत से भारतीय जानना चाहते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल चीनी एप और सामानों को बॉयकॉट करने वाली मुहिम tooter.in को लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि tooter.in विकल्प है। इस प्लेटफॉर्म से संबंधित कुछ स्क्रीनशॉट आए दिन अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल होते रहते हैं जिनमें पीएम मोदी का वेरिफाइड tooter अकाउंट दिखाया जाता है।

पढ़ें- रेलवे ने दी गुड न्यूज! अभी चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज
पढ़ें- कब वापस भारत आ रहे हैं राहुल गांधी?

अब भाजपा के नेता और BJP IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि tooter पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई अकाउंट नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कृपया ध्यान दें कि न तो भाजपा या उसकी किसी भी राज्य इकाई, न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की Tooter पर मौजूदगी है।"

पढ़ें- Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार
पढ़ें- IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, इन जगहों के लिए Yellow Alert जारी

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मौजूदगी है। नरेंद्र मोदी के Twitter पर 67.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं फेसबुक पर उनके 46,433,032 फॉलोअर्स हैं।

पढ़ें- IMD Weather Alert: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, आने वाले दिनों में और गिर सकता है पारा
पढ़ें- दम लगा के हईशा! खाई में गिरे ट्रक को निकालने जब नहीं पहुंची क्रेन तो गांववालों ने किया अद्भुत काम, देखिए वीडियो

Latest India News