Rajasthan Assembly Election 2018 राजस्थान विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। इस बीच दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन-तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ही जोधपुर में रैली को संबोधित किया था। वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष ने भी सोमवार को ताबड़तोड़ 6 जगहों पर रैलियों को संबोधित किया था।
दूसरी ओर राहुल गांधी भी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल अलवर का मालाखेरा, झुंझुनू के बुहाना और उदयपुर के सालुम्बर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Latest India News