A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांग्रेस नेता ने कहा था कि मुस्लिमों को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी नहीं: पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने कहा था कि मुस्लिमों को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देने के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : LSTV PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देने के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर मुस्लिमों के उत्थान के बारे में नहीं सोचने का आरोप लगाते हुए कुछ इतिहास के पन्नों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'जब देश में शाह बानो वाले मामले पर बहस चल रही थी तब कांग्रेस के एक मंत्री ने टीवी इंटरव्यू में जो कहा था वह हैरान करने वाला था, कि कुछ कांग्रेस के मंत्रियों का यह विचार था कि मुसलमानों का उत्थान कांग्रेस की जिम्मेदारी नहीं है, अगर मुसलमान गटर मे पड़े रहना चाहते हैं तो उन्हें पड़े रहने दीजिए।'

उन्होंने कहा कि "महिला सशक्तिकरण के मामले में कांग्रेस ने इतिहास में दो मौके गवाए हैं। पहला- 1950 में जब समान नागरिक संहिता पर डिबेट हुई और दूसरा- 35 साल बाद शाह बानो के केस में। अब ये तीसरा मौका है जब ये तीन तलाक बिल का समर्थन कर सकते हैं।" पीएम ने कहा कि 'हम महिला सशक्तीकरण के लिए एक विधेयक लाए हैं, कृपया इसे धर्म से न जोड़ें।'

वहीं, इसके अलावा पीएम मोदी ने 1975 के आपातकाल का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि "आज 25 जून है, 25 जून की वो रात जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था। भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ है, भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है। किसी की सत्ता चली न जाए सिर्फ इसके लिए, उस आत्मा को कुचल दिया था।" पीएम ने कहा कि "आज 25 जून को हमे लोकतंत्र के प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा। जो-जो भी इस पाप के भागीदार थे, ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है। इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके।"

Latest India News