2018 की आखिरी 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 130 करोड़ भारतवासी देश में ला रहे हैं बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साल 2018 की आखिरी 'मन की बात' करेंगे। यह प्रधानमंत्री की इस मासिक मन की बात का 51वां संस्करण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साल 2018 की आखिरी 'मन की बात' कर रहे हैैं। यह प्रधानमंत्री की इस मासिक मन की बात का 51वां संस्करण है। मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि नकारात्मकता फैलाना काफी आसान होता है, लेकिन, हमारे समाज में, हमारे आस-पास बहुत कुछ अच्छे काम हो रहे हैं और ये सब 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से हो रहा है।
Mann Ki Baat :
-
2018 - नेल्सन मंडेला के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा है..
-
26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हम देशवासियों के मन में बहुत ही उत्सुकता रहती है..
-
मेरा आप सब से आग्रह है कि जब आप कुंभ जाएं तो कुंभ के अलग-अलग पहलू और तस्वीरें social media पर अवश्य share करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को कुंभ में जाने की प्रेरणा मिले: PM
-
मैं आप सभी को 2019 की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देता हूँ और आने वाले त्योहारों का आप भरपूर आनन्द उठाएँ इसकी कामना करता हूँ |
-
इन उत्सवों पर ली गई photos को सबके साथ share करें ताकि भारत की विविधता और भारतीय संस्कृति की सुन्दरता को हर कोई देख सके: PM
-
हमारे पर्व, त्योहार प्रकृति से निकटता से जुड़े हुए हैं..
- विविधता में एकता’ – ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की महक हमारे त्योहार अपने में समेटे हुए हैं
- जनवरी में उमंग और उत्साह से भरे कई सारे त्योहार आने वाले हैं
- हमारी संस्कृति में ऐसी चीज़ों की भरमार है, जिनपर हम गर्व कर सकते हैं और पूरी दुनिया को अभिमान के साथ दिखा सकते हैं - और उनमें एक है कुंभ मेला: PM
- कुंभ की दिव्यता से भारत की भव्यता पूरी दुनिया में अपना रंग बिखेरेगी.
- 2018 को भारत एक देश के रूप में, अपनी एक सौ तीस करोड़ की जनता के सामर्थ्य के रूप में, कैसे याद रखेगा - यह याद करना भी महत्वपूर्ण है | हम सब को गौरव से भर देने वाला है: PM
- मैंने अभी thebetterindia का उल्लेख किया था | जहाँ मुझे डॉ. जयाचंद्रन के बारे में पढ़ने को मिला और जब मौका मिलता है तो मैं जरुर इस website पर जाकर के ऐसी प्रेरित चीजों को जानने का प्रयास करता रहता हूँ: PM
- इसी तरह योर स्टोरी डॉट कॉम उस पर young innovators और उद्यमियों की सफलता की कहानी को बखूबी बताया जाता है: PM
- ख़ुशी है कि ऐसी कई website हैं जो प्रेरणा देने वाली कई कहानियों से परिचित करा रही है | जैसे द पॉजिटिव इंडिया डॉट कॉम http:// समाज में सकारात्मकता फ़ैलाने का काम कर रही है |
- क्या हम एक काम कर सकते हैं - ऐसी website के बारे में आपस में share करें | Positivity को मिलकर viral करें
- देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है।
कहां सुन सकते हैैं मन की बात
देश विदेश में प्रधानमंत्री की इस मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा लोग नमो एप के माध्यम से भी मन की बात देख एवं सुन सकेंगे। वहीं यूट्यूब पर पीएमओ, सूचना एवं संचार मंत्रालय, एआईआर और डीडी न्यूज के चैनलों पर भी मन की बात को सुना जा सकता है।
बता दें कि पिछले महीने ही प्रधानमंत्री के इस मासिक संबोधन ने 50 एपिसोड पूरे किए थे। पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने लड़कियों की शिक्षा, परीक्षा का तनाव, जलवायु परिवर्तन और नशे की लत जैसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को शामिल किया था। अपने इस मासिक उद्बोधन में प्रधानमंत्री राजनीतिक मुद्दों को अलग रखकर सामाज, विकास, शिक्षा जैसे मुद्दों को चुनते हैं।
इस बीच उत्तराखंड देश का एक मात्र राज्य बन गया है जहां बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं तक प्रधानमंत्री की मन की बात पहुंचाने के लिए रेडियो सेट बांट रही है।