A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग से देखा सूर्यग्रहण, ट्विटर पर कहा "आम भारतीय की तरह मैं भी था उत्सुक"

पीएम मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग से देखा सूर्यग्रहण, ट्विटर पर कहा "आम भारतीय की तरह मैं भी था उत्सुक"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सूर्यग्रहण को लेकर अपने उत्साह और निराशा को व्यक्त किया।

<p>PM Modi</p>- India TV Hindi PM Modi

गुरुवार को दुनिया के विभिन्न देशों की तरह भारत में भी सूर्यग्रहण दिखाई दिया। लेकिन दिल्ली में बादल छाए होने के चलते दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहर इस अलौकिक खगोलीय घटना को देखने से महरूम रह गए। सूर्यग्रहण को अपनी आंखों से न देख पाने की जितनी टीस आम आदमी को थी, उतने ही बेचैन देश के प्रधानमंत्री भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सूर्यग्रहण को लेकर अपने उत्साह और निराशा को व्यक्त किया। 

ट्विटर पर सूर्यग्रहण से जुड़े अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ​कि दूसरे भारतीयों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए काफी उत्साहित था। लेकिन दुर्भाग्य से बदली छाई होने की वजह से मैं दिल्ली में सूर्यग्रहण नहीं देख सका। लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से कोझिकोड और दूसरे हिस्सों से सूर्यग्रहण की झलक देखी। इसके साथ ही मैंने विशेषज्ञों की मदद से मैं इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त कीं। 

Latest India News