A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी लाल किले में आज करेंगे सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन

PM मोदी लाल किले में आज करेंगे सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नेताजी की 122वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

<p>Subhash Chandra Bose</p>- India TV Hindi Subhash Chandra Bose

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नेताजी की 122वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी जाएंगे।

बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

Latest India News