नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज 11 बजे 31वीं बार 'मन की बात' के तहत देश को संबोधित करेंगे। इस बार वह तीन तलाक को लेकर सुझाव दे सकते है। पिछली बार उन्होंने बात करेंगे। मन की बात का ये 31th एपिसोड है। इस बार वे तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ सुझाव दे सकते हैं। पिछली बार उन्होंने बांग्लादेश इंडिपेंडेंस डे, शहीद भगत सिंह, डिजिटल पेमेंट, स्वच्छता अभियान, न्यू डिजिटल इंडिया, डिप्रेशन, खाना बर्बाद न करने का जिक्र किया था।(''जो पार्टी एक परिवार के हितों तक सीमित है, वह देश के लिए काम नहीं कर सकता')
सूत्रों के अनुसार इस बार पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए जनता को शुक्रिया और छात्रों के लिए कुछ खास बातें कर सकते हैं।
पिछली बार पीएम मोदी ने देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि यू इंडिया' कोई सरकारी योजना नहीं है, यह 125 करोड़ भारतीयों का सपना है। उन्होंने कहा हर भारतीय नागरिक के छोटे-छोटे और मजबूत कदमों से एक नए और बदले हुए भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है'। (JNU में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पर प्रोफेसर की कार पर हमला)
Latest India News