नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस समारोह के दौरान 687 बी.टेक और 637 एम.टेक छात्रों सहित 1803 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
पीएम मोदी तीन अक्टूबर को रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन कर सकते है
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतांग में लेह-मनाली राजमार्ग पर अटल सुरंग का तीन अक्टूबर को उद्घाटन कर सकते हैं। ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक, वह सुरंग का उद्घाटन करने के लिए तीन अक्टूबर को मनाली आएंगे तथा लाहौल की यात्रा करेंगे। मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि क्या प्रधानमंत्री उस दिन लाहौल में जनसभा को संबोधित करेंगे या नहीं।
PM मोदी ने बिहार को दी 14,000 करोड़ के राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य में 14,258 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने बिहार के सभी 45,945 गांवों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र की सत्ता में भाजपा के आने के बाद सड़कों के निर्माण की रफ्तार दोगुनी हुई है जबकि इसपर होने वाले खर्च को पांच गुना बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि अगले चार-पांच सालों में अधोसंरचना पर 110 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इंटरनेट सेवाओं के बारे में मोदी ने कहा इस योजना के तहत एक हजार दिनों में देश के छह लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा और इसकी शुरुआत बिहार से हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन बिहार के लिए तो अहम है ही, पूरे देश के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपने गांवों को आत्मनिर्भर भारत का मुख्य आधार बनाने के लिए भी एक बड़ा कदम उठा रहा है। मुझे विश्वास है कि नीतीश जी (नीतीश कुमार) के सुशासन में, दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते बिहार में इस योजना पर भी तेजी से काम होगा।’’
प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि देश के छह लाख गांवों को एक हजार दिन के भीतर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के गांवों में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या कभी शहरी लोगों से ज्यादा हो जाएगी, ये कुछ साल पहले तक सोचना भी मुश्किल था। गांव की महिलाएं, किसान और गांव के युवा भी इतनी आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे, इस पर भी बहुत लोग सवाल उठाते थे। लेकिन अब ये सारी स्थितियां बदल चुकी हैं।’’
Latest India News