A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चिनफिंग को चीनी वेयबो पर धन्यवाद दिया

पीएम मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चिनफिंग को चीनी वेयबो पर धन्यवाद दिया

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को धन्यवाद दिया और वहां की सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉग वेयबो पर इस ऐतिहासिक नगर की यात्रा से जुड़े फोटोग्राफ पोस्ट

पीएम मोदी ने चिनफिंग...- India TV Hindi पीएम मोदी ने चिनफिंग को चीनी वेयबो पर दिया धन्यवाद

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को धन्यवाद दिया और वहां की सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉग वेयबो पर इस ऐतिहासिक नगर की यात्रा से जुड़े फोटोग्राफ पोस्ट किए।

चीन की अपनी तीन दिनों की यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी माइक्रोब्लॉग एकाउंट वेयबो पर शुक्रवार सुबह चार पोस्ट किए, जिनमें से अधिकांश पोस्ट उनके गुरुवार के शियान दौरे से जुड़ी थीं, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के साथ पांच घंटे तक अनौपचारिक वार्ता की थी।

वेयबो पर अपने एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "राष्ट्रपति शी के साथ फलदायक चर्चा रही। उनको विशेष धन्यवाद।" उन्होंने अपने चार फोटो भी पोस्ट किए, जिनमें से एक उनका, शी और एक बौद्ध भिक्षु का बौद्ध मंदिर में लिया गया चित्र है।

पीएम मोदी ने चीन यात्रा से पहले 5 मई को वेयबो पर अपना एकाउंट खोला और अभी इस पर उनके 60 हजार से अधिक फॉलोवर हैं।

Latest India News