किसान किसी के बहकावे में न आएं, आपके विश्वास पर आंच नहीं आने दूंगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे।
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी है। इस अवसर को भाजपा ‘‘उत्सव’’ के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मोदी छह राज्यों के किसानों से संवाद कर रहे हैं तथा किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य भाजपा नेता देश भर में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा ने यह कार्यक्रम ऐसे समय में तय किया है कि जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान पिछले चार सप्ताह से अधिक समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वे इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।
पीएम मोदी लाइव
Live updates : PM MODI KISAN SAMWAD LIVE UPDATES
- December 25, 2020 1:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
इन कृषि सुधार के जरिए हमने किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं। इन कानूनों के बाद आप जहां चाहें जिसे चाहें अपनी उपज बेच सकते हैं। आपको जहां सही दाम मिले आप वहां पर उपज बेच सकते हैं: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
आप न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर अपनी उपज बेचना चाहते हैं? आप उसे बेच सकते हैं। आप मंडी में अपनी उपज बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं। आप अपनी उपज का निर्यात करना चाहते हैं ? आप निर्यात कर सकते हैं। आप उसे व्यापारी को बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
आप अपनी उपज दूसरे राज्य में बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं। आप एफपीओ के माध्यम से उपज को एक साथ बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं। आप बिस्किट, चिप्स, जैम, दूसरे कंज्यूमर उत्पादों की वैल्यू चेन का हिस्सा बनना चाहते हैं? आप ये भी कर सकते हैं: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
आज देश के किसान को अपना पक्का घर मिल रहा है, शौचालय मिल रहा है, साफ पानी का नल मिल रहा है। यही किसान है जिसे बिजली के मुफ्त कनेक्शन, गैस के मुफ्त कनेक्शन से बहुत लाभ हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज ने उनके जीवन की बड़ी चिंता कम की है: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हमने एक और लक्ष्य बनाया कि छोटे किसानों के समूह बनें ताकि वो अपने क्षेत्र में एक सामूहिक ताकत बनकर काम कर सकें। आज देश में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पादक संघ- FPO बनाने का अभियान चल रहा है, उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हम इस दिशा में भी बढ़े कि फसल बेचने के लिए किसान के पास सिर्फ एक मंडी नहीं बल्कि नए बाजार हो। हमने देश की एक हजार से ज्यादा कृषि मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा। इनमें भी एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हो चुका है: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हमारी सरकार ने प्रयास किया कि देश के किसान को फसल की उचित कीमत मिले। हमने लंबे समय से लटकी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, लागत का डेढ़ गुना MSP किसानों को दिया। पहले कुछ ही फसलों पर MSP मिलती थी, हमने उनकी भी संख्या बढ़ाई: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हमने लक्ष्य बनाकर काम किया कि देश के किसानों का Input Cost कम हो। सॉयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की नीम कोटिंग, लाखों सोलर पंप की योजना, इसीलिए शुरू हुई। सरकार ने प्रयास किया कि किसान के पास एक बेहतर फसल बीमा कवच हो। आज करोड़ों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ हो रहा है: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां दिल्ली में आकर किसान की बात करते हैं।इन दलों को आजकल APMC- मंडियों की बहुत याद आ रही है।लेकिन ये दल बार-बार भूल जाते हैं कि केरल में APMC- मंडियां हैं ही नहीं। केरल में ये लोग कभी आंदोलन नहीं करते: पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
आज कुछ राजनीतिक दल किसानों के नाम पर इवेंट मैनेजमेंट कर रहे हैं, किसानों के नाम पर दिल्ली के लोगों को परेशान कर रहे हैं-पीएम मोदी
- December 25, 2020 1:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है: पीएम मोदी
- December 25, 2020 12:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पश्चिम बंगाल सरकार वहां के 70 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित कर रखा है, ममता सरकार अपने राजनीति कारणों से ऐसा नहीं होने दे रही है- पीएम मोदी
- December 25, 2020 12:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
दिल्ली से जो रुपया चलता है वो सीधा किसानों के खातों में जाता है, आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं: पीएम मोदी
- December 25, 2020 12:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
अटल जी ने सुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाया, जिन कृषि सुधारों को जमीन पर उतारा गया है उसके एक सूत्रधार अटल बिहारी वाजपेयी भी थे-पीएम मोदी
- December 25, 2020 12:53 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है, किसानों को सम्मान निधि की किस्त मिली है, आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है-पीएम मोदी
- December 25, 2020 12:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है, किसानों को सम्मान निधि की किस्त मिली है, आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है-पीएम मोदी
- December 25, 2020 12:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के बाद 6 राज्यों के एक करोड़ से ज्यादा किसानों के साथ बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- December 25, 2020 12:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने बटन दबाकर जारी किया किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, 9 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 18 करोड़ रुपये
- December 25, 2020 12:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
मोदी जी के नेतृत्व में एमएसपी को बढ़ाया गया, किसानों की उन्नति के प्रयास किए गए-नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री
- December 25, 2020 11:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
दो घंटे में किसानों के खाते में पहुंचेगा किसान सम्मान निधि की राशि-नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री
- December 25, 2020 11:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पटना के फुलवारीशरीफ में किसानों के साथ संवाद वाले जिस कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद को जाना था अब वहां नित्यानंद राय को जाने कहा गया है। मां के निधन की वजह से रविशंकर प्रसाद इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अलावा बीजेपी दफ्तर में PM के भाषण को सुशील मोदी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।
- December 25, 2020 10:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मोदी छह राज्यों के किसानों से संवाद भी करेंगे तथा किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे।
- December 25, 2020 10:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे।