नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज का वीडियो पोस्ट किया है। विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकार कर कसरत और योगा करते हुए वीडियो जारी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को फिटनेस चैलेंज दिया है। कोहली ने 23 मई को एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और पीएम नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था- विराट कोहली आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं। मैं अपना फिटनेस चैलेंज विडियो जल्द शेयर करूंगा। बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को पुशअप्स करते हुए अपना एक विडियो ट्वीट किया था।
वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रकृति के पांच तत्वों से प्रेरित होते हुए ध्यान लगाते , ट्रैक पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह योग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी , टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और आईपीएस अधिकारियों , खासकर वे जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है , को फिटनेस चुनौती भी दी।
मोदी ने आज सुबह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा , ‘‘योग के अतिरिक्त , मैं प्रकृति के पंचतत्वों - पृथ्वी , जल , अग्नि , वायु और आकाश से प्रेरित होते हुए ट्रैक पर चल रहा हूं। यह अत्यंत तरोताजा करने वाला है। मैं प्राणायाम भी कर रहा हूं।’’ इस वीडियो में काले रंग की जॉगिंग ड्रैस पहने हुए मोदी एक पेड़ के इर्दगिर्द बने ट्रैक पर वॉक करते हुए, व्यायाम करते और एक पत्थर पर बैठकर ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं। घुमावदार और संकरे ट्रैक पर चलते हुए वह खुद को संतुलित करते भी दिख रहे हैं।
इससे पहले युवा और खेल मामलों के मंत्री व ओलंपिक विजेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बिना ब्रेक लिए पुश-अप किया। इसी के साथ उन्होंने सभी से अपना फिटनेस मंत्र बताते हुए वीडियो शेयर करने की अपील की है। इसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज के अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बॉलिवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी टैग किया था। फिर क्या था देखते ही देखते कई ट्विटर यूजर्स ने #FitnessChallenge ज्वॉइन कर लिया।
Latest India News