मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद PM मोदी का पहला बयान, कहा- 'आगे-आगे देखिए होता है क्या?'
JeM चीफ मसूद अजहर पर बेन लगाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित करने पर सहमति बनी है, ये संतोष का विषय है, देर आए, दुरुस्त आए।
जयपुर: JeM चीफ मसूद अजहर पर बेन लगाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित करने पर सहमति बनी है, ये संतोष का विषय है, देर आए, दुरुस्त आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये है नया भारत और ये है इस नए भारत की ललकार। आज भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। आगे आगे देखिए, होता है क्या।’
पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान की सफलता है। आज भारत के लिए, हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है। मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई राजनीतिक दल ऐसे उत्साह और आत्मविश्वास के माहौल में कृपा करके मिलावट न करे।’ पीएम ने कहा कि ‘एक वक्त था जब देश में ऐसी रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, जिसमें पीएम तक की आवाज उनकी सरकार में ही कोई नहीं सुनता था। आज देश ने देखा है कि यूएन में क्या हुआ। कैसे 130 करोड़ जनता की आवाज पूरे विश्व में दहाड़ रही है।’
इसके अलावा PM मोदी ने आतंकवाद को करारा जवाब देते हुए कहा कि ये नया हिंदुस्तान है, घुसकर मारेगा। उन्होंने कहा कि ‘अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे। ये होती है दमदार सरकार। ये दम तब आता है जब दिल और दिमाग सिर्फ भारत के लिए सोचता है, सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए सोचता है।’ पीएम ने कहा कि ‘पहले भी सेना इजाजत मांगती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार हिम्मत नहीं दिखा पाती थी। जबकि देश की सुरक्षा को लेकर हमारी रीति और नीति साफ है और देश को चौकीदार पर भरोसा है।’
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘‘जैश-ए-मोहम्मद’’ के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत उसे ‘‘काली सूची’’ में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब उसकी संपत्ति जब्त हो सकेगी और उस पर यात्रा प्रतिबंध तथा हथियार संबंधी प्रतिबंध लग सकेगा।
UN द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर चीन और पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन को प्रस्ताव में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला जिसके बाद देश ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर लगी अपनी रोक को हटा ली। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर लगाए ‘‘ प्रतिबंधों को तत्काल लागू’’ करेगा।