A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर किया नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर किया नमन

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष एक मिसाल बना रहेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर किया नमन - India TV Hindi Image Source : ANI प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर किया नमन 

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष एक मिसाल बना रहेगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।’’

बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म 1891 में आज ही के दिन मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मानित किया गया। 

इनपुट-भाषा

 

Latest India News