नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू की किताब का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के अंदर संसदों के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देशभर में संसद की गतिविधियों की बड़ी आलोचना हो रही है। हमलोगों का दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर संसद की गरिमा को कैसे ऊपर उठाएं। देश के लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। वहां चर्चा का स्तर कैसा हो, सांसदों का व्यवहार कैसा होना चाहिए इनसब पर विचार करने की जरूरत है। अपर हाउस में बैठे लोगों का दायित्व और ज्यादा हो जाता है।
Latest India News