नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाने-माने नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अमर सिंह को सार्वजनिक जीवन में बेहद ऊर्जावान बताया और कहा कि पिछले कुछ दशकों में उन्होंने कई प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम को बहुत करीब से देखा। वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे।उनके निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का आज सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। अमर सिंह का 2011 में किडनी का प्रतिरोपण हुआ था। वह लंबे समय से बीमार थे। अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। दूसरी बार किड्नी ट्रांसप्लांट हुआ था। लेकिन पेट में इन्फ़ेक्शन हुआ और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Latest India News