Independence Day 2018: ट्रंप के बाद PM मोदी के भाषण को लाइव स्ट्रीम करेगा गूगल और YouTube
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था।
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया जाने वाला भाषण गूगल के होमपेज (मुख्य पृष्ठ) पर उपलब्ध होगा। इंटरनेट पर मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण (लाइवस्ट्रीमिंग) के लिए प्रसार भारती ने अमेरिकी कंपनी गूगल के साथ गठजोड़ किया है। कल स्वतंत्रता दिवस समारोह की दूरदर्शन की कवरेज की शुरुआत एक देशभक्ति गाने से होगी जिसे गायक शंकर महादेवन ने गाया है और पहली बार लाल किले की प्राचीर से एंकर (प्रस्तोता) समारोह की प्रस्तुति करेंगे।
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेमपति ने बताया, ‘‘हम सामान्य तौर पर जो कुछ करते हैं, वह टीवी और यूट्यूब पर सीधा प्रसारित होगा....हम गूगल सर्च के होमपेज पर भी लाइवस्ट्रीम उपलब्ध कराएंगे।’’ वेमपति ने कहा, ‘‘जब लोग स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कोई चीज तलाशेंगे तो लाइवस्ट्रीम शीर्ष पर उनके पेज पर नजर आएगा। इससे लाइवस्ट्रीम को देखने वालों की संख्या और उस तक पहुंच में भारी इजाफा होगा।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था। वेमपति ने कहा, ‘‘लाइवस्ट्रीमिंग पिछले कुछ समय से चल रहा है। पिछले साल 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था, गणतंत्र दिवस में 30-40 लाख लोगों ने इसे देखा था। यह सामान्य रुझान है। इससे यह और ऊंचे स्तर तक जाएगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या प्रसार भारती ने युवाओं तक पहुंच कायम करने के मकसद से गूगल के साथ गठजोड़ किया है, इस पर वेमपति ने कहा कि दूरदर्शन को लेकर भावना है कि यह पुराने दिनों की यादों से जुड़ा है। युवाओं में दूरदर्शन का ज्यादा ब्रैंड अनुभव नहीं होने के कारण यह उन्हें इससे परिचित कराने का एक तरीका है।
प्रसार भारती के सीईओ ने कहा, ‘‘हमने अपनी डिजिटल मौजूदगी अच्छी-खासी बढ़ाई है। अब हमारे 37 से ज्यादा सक्रिय यूट्यूब चैनल हैं जो अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग क्षेत्रों से देश भर से सामग्री डाल रहे हैं।’’ वेमपति ने कहा, ‘‘हमारे सभी क्षेत्रीय समाचार केंद्रों, आकाशवाणी केंद्रों, दूरदर्शन केंद्रों के नेटवर्क में 250 से ज्यादा ट्विटर हैंडल हैं। वे सोशल मीडिया पर सक्रियता से अपलोड कर रहे हैं। यह डिजिटल संपर्क के लिए हमारे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।’’
उन्होंने बताया कि आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 20 अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि आकाशवाणी समाचार के नए एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन का नया संस्करण शुरू किया गया है जिसमें न केवल 20 से अधिक भाषाओं में न्यूज बुलेटिन और विभिन्न आकाशवाणी स्टेशनों का लाइवस्ट्रीम होगा बल्कि आकाशवाणी की विदेश सेवा के प्रसारण भी सुने जा सकेंगे।