A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अटल को सलाम: सोशल मीडिया भी हो गया 'गमगीन', PM मोदी ने कहा- मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं

अटल को सलाम: सोशल मीडिया भी हो गया 'गमगीन', PM मोदी ने कहा- मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं

सोशल मीडिया में भी भारत के कई नामी दिग्गजों ने अटल जी को उन्हीं की कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी।

अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी | PTI- India TV Hindi अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी | PTI

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा था। उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था। उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी वाजपेयी का हाल-चाल जानने एम्स पहुंचे थे। उनकी नाजुक हालत की खबर मिलते हीं देशभर में दुआओं का दौरा शुरू हो गया था। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया में भी भारत के कई नामी दिग्गजों ने वाजपेयी को उन्हीं की कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत देश के सभी बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने वाजपेयी श्रद्धांजलि देते हुए 7 ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। यह मेरे लिए निजी क्षति है। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है। लेकिन वो हमें कहकर गए हैं- मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं। मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे। उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीनों तक चली थी। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया।

Latest India News