नई दिल्ली। रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, 'मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ खड़े हैं।'
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने बीते गुरुवार को कहा कि, 'मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब मैं सेल्फ आईसोलेशन में जा रहा हूं।' ये बेहद जरूरी है ताकि मेरे साथी सुरक्षित और स्वस्थ रहें। मैं आंद्रे बेलोस्योव को कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाता हूं। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।'
रूस में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,498 हो गई है जबकि 1,073 लोगों की मौत हो चुकी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि बोरिस जॉनसन अब ठीक हो चुके हैं।
Latest India News