नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान मॉब लिंचिंग पर बयान दिया। प्रधानमंत्री ने झारखंड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वे मॉब लिंचिंग की घटना से दुखी हैं लेकिन क्या किसी एक घटना का दोष पूरे राज्य पर नहीं लगाया जा सकता?
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यहां कहा गया कि झारखंड मॉब लिंचिंग का गढ़ बन गया है. क्या झारखंड राज्य को दोषी बता देना सही है? जो बुरा हुआ है उसे अलग करें। लेकिन सबको कठघरे में रखकर राजनीति तो कर लेंगे। इसलिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हमें नहीं है। वहां भी सज्जनों की भरमार है। न्याय हो, इसके लिए कानूनी व्यवस्था है।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘जब दिल्ली की सड़कों पर गले में टायर लटकाकर सिखों को जिंदा जला दिया जाता था। और इसके लिए जिम्मेदार जिन लोगों के नाम आए आज भी वो इस पार्टी (कांग्रेस) में बड़े पदों पर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उपदेश देने से पहले अपने घरों में झांकने की जरूरत है। तब हम ये सब चीजें भूल जाते हैं।’
Latest India News