नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के साथ मुलाकात की, दंगा पीड़ितों के साथ मिलाकात की जानकारी दिल्ली के विधायक और अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपन ट्विटर हेंडल के जरिए दी।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने दंगा पीड़ितों के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात को दिल को छूने वाला भाव बताया और कहा कि प्रधानमंत्री के साथ अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी थे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने दंगा पीड़ित जगदीश कौर और अन्य के साथ मुलाकात की।
हाल ही में एक विशेष अदालत में सिख दंगों के आरोप में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है, सज्जन कुमार ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है और फिलहाल वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। 1984 के सिख दंगों में कई और कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप हैं।
Latest India News