A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सियाचिन: चमत्कारिक रूप से जीवित बचा सैनिक, PM मोदी मिलने पहुंचे

सियाचिन: चमत्कारिक रूप से जीवित बचा सैनिक, PM मोदी मिलने पहुंचे

सियाचिन हिमनद में हुए हिमस्खलन मैं भारी बर्फ के नीचे छह दिनों तक दबे रहने के बाद चमत्कारिक रूप से जीवित निकले लांस नायक हनुमनथप्पा को देखने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए जिन्हें वहां से विशेष एयर एंबुलेंस के जरिए ला

modi- India TV Hindi modi

नयी दिल्ली: सियाचिन हिमनद में हुए हिमस्खलन मैं भारी बर्फ के नीचे छह दिनों तक दबे रहने के बाद चमत्कारिक रूप से जीवित निकले लांस नायक हनुमनथप्पा को देखने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए जिन्हें वहां से विशेष एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया है।

अस्पताल जाने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, सम्पूर्ण देश की प्रार्थनाओं के साथ लांस नायक हनुमनथप्पा को देखने जा रहा हूं । सेना के सूत्रों ने कहा कि उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है और अस्पताल में उनके कई परीक्षण हो रहे हैं। इससे पहले बर्फ से निकाले जाने के बाद उन्हें सियाचिन हिमनद स्थित सेना के आधार शिविर में लाया गया था और वहां से उन्हें एक विशेष एयर एंबुलेंस में दिल्ली लाया गया।

पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा :एलओसी: के पास 19,600 फुट की उंचाई पर स्थित चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने के बाद मूल रूप से कर्नाटक के निवासी थप्पा छह दिन तक 25 फुट मोटी बर्फ के नीचे दबे रहेे। उन्हें कल बाहर निकाला गया। वहां पर तापमान शून्य से 45 डिग्री नीचे था। हिमस्खलन में मद्रास रेजिमेंट के एक जुनियर कमिशन अधिकारी समेत नौ लोगों की दुखद मौत हुई है। अब तक पांच शव निकाले गए हैं जिनमें से चार की पहचान कर ली गई है।

Latest India News