A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी ने की 'मन की बात', पढ़िए- उनके संबोधन की हर छोटी-बड़ी बात

PM मोदी ने की 'मन की बात', पढ़िए- उनके संबोधन की हर छोटी-बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। यह पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 70वां संस्करण था।

PM मोदी के 'मन की बात'- India TV Hindi Image Source : FILE PM मोदी के 'मन की बात'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। यह पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 70वां संस्करण था। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं। आज भी उन्होंने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए त्योहारों से लेकर देश की एकता तक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने संबोधन में क्या-क्या कहा, यह आप नीचे पढ़ सकते हैं-

Latest India News

Live updates : Mann Ki Baat

  • 11:35 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    'मन की बात' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरा हुआ।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    साथियों, कृषि क्षेत्र में में नई सम्भावनाएँ बनता देख हमारे युवा भी काफी संख्या में इससे जुड़ने लगे हैं।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियों लॉकडाउन के दौरान Technology-Based service delivery के कई प्रयोग हमारे देश में हुए हैं और अब ऐसा नहीं रहा कि बहुत बड़ी technology और logistics companies ही यह कर सकती हैं।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    साथियों, पुलवामा की अपनी यह पहचान तब स्थापित हुई है, जब यहाँ के लोगों ने कुछ नया करने की ठानी, काम को लेकर Risk उठाया और ख़ुद को उसके प्रति समर्पित कर दिया। ऐसे ही कर्मठ लोगों में से एक हैं - मंजूर अहमद अलाई ।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियों आज कश्मीर का पुलवामा पूरे देश को पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज देश भर में बच्चे अपना Home Work करते हैं, Notes बनाते हैं, तो कहीं-न-कहीं इसके पीछे पुलवामा के लोगों की कड़ी मेहनत भी है।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    31 अक्टूबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी को हमने खो दिया था। मैं आदरपूर्वक उनको श्रद्धांजलि देता हूँ।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियों 31 अक्तूबर को हम ‘वाल्मीकि जयंती’ भी मनाएंगे। मैं महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूँ और इस खास अवसर के लिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    साथियों, इस महीने की 31 तारीख़ को मुझे केवड़िया में ऐतिहासिक Statue of Unity पर हो रहे कई कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। आप लोग भी जरूर जुड़ियेगा।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    हमें निरंतर अपनी कैपेसिटी से, प्रेम से, हर पल प्रयासपूर्वक अपने छोटे से छोटे कामों में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के खूबसूरत रंगों को सामने लाना है, एकता के नए रंग भरने हैं और हर नागरिक को भरने हैं | इस सन्दर्भ में मैं आप सबसे एक website देखने का आग्रह करता हूँ।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    वैसे, ऐसी ताकतें भी मौजूद रही हैं जो निरंतर हमारे मन में संदेह का बीज बोने की कोशिश करते रहते हैं, देश को बाँटने का प्रयास करते हैं।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    त्रिपुरा से ले कर गुजरात तक, जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक स्थापित, हमारे आस्था के केंद्र, हमें ‘एक’ करते हैं | भक्ति आन्दोलन पूरे भारत में एक बड़ा जन-आन्दोलन बन गया, जिसने हमें भक्ति के माध्यम से एकजुट किया।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    आज हमें अपनी वाणी, अपने व्यवहार, अपने कर्म से हर पल उन सब चीजों को आगे बढ़ाना है जो हमें ‘एक’ करे, जो देश के एक भाग में रहने वाले नागरिक के मन में, दूसरे कोने में रहने वाले नागरिक के लिए सहजता और अपनत्व का भाव पैदा कर सके। हमारे पूर्वजों ने सदियों से ये प्रयास निरंतर किए हैं।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियों सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की एकजुटता के लिए समर्पित कर दिया।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    कुछ ही दिनों बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती, 31 अक्टूबर को हम सब, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाएंगे | क्या आप सरदार पटेल के बारे में एक बात जानते हैं जो उनके 'सेंस ऑफ ह्यूमर' को दर्शाती है।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियो, कहा जाता है ‘Learning is Growing’ | आज, ‘मन की बात’ में मैं आपका परिचय एक ऐसे व्यक्ति से कराऊँगा जिसमें एक अनोखा जुनून है| ये जुनून है दूसरों के साथ reading और learning की खुशियों को बाँटने का। आइये, तुतुकुड़ी चलते हैं - पोन मरियप्पन जी से बात करते हैं।

    पीएम मोदी ने तुतुकुड़ी के पोन मरियप्पन से बात की।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    साथियों, हमारे देश मे कितनी ही मार्शल आर्ट्स हैं। मैं चाहूँगा कि हमारे युवा साथी इनके बारे में भी जाने, इन्हें सीखें।

  • 11:18 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियों जब हमें अपनी चीजों पर गर्व होता है, तो दुनिया में भी उनके प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। जैसे हमारे आध्यात्म ने, योग ने, आयुर्वेद ने, पूरी दुनिया को आकर्षित किया है।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    भारत में तो प्रचीन काल से कई ऐसे खेल रहे हैं, जो हमारे भीतर, एक असाधारण विकास करते हैं | हमारे माइंड, बॉडी बैलेंस को एक नए आयाम पर ले जाते हैं | लेकिन संभवतः नई पीढ़ी के हमारे युवा साथी मलखम्ब से उतना परिचित ना हों। आप इसे इन्टरनेट पर जरूर सर्च करिए और देखिये।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    साथियों, दिल्ली के कनॉट प्लेस के खादी स्टोर में इस बार गाँधी जयंती पर एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी हुई। इसी तरह कोरोना के समय में खादी के मास्क भी बहुत पॉपुलर हो रहे हैं।

  • 11:13 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    खादी की पॉपुलैरिटी तो बढ़ ही रही है, साथ ही दुनिया में कई जगह खादी बनाई भी जा रही है। मेक्सिको में एक जगह है ओहाका। इस इलाके में कई गाँव ऐसे है, जहाँ स्थानीय ग्रामीण, खादी बुनने का काम करते है। आज यहाँ की खादी ‘ओहाका खादी’ के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी है।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियों आज जब हम लोकल के लिए वोकल हो रहे हैं तो दुनिया भी हमारे लोकल प्रोडक्ट्स की फैन हो रही है। हमारे कई लोकल प्रोडक्ट्स में ग्लोबल होने की बहुत बड़ी शक्ति है। जैसे एक उदाहरण है, खादी का।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    हमें अपने उन जाबाज़ सैनिकों को भी याद रखना है,जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं| भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं| हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं| हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    इस बार जब आप खरीदारी करने जायें तो ‘Vocal for Local’ का अपना संकल्प अवश्य याद रखें। बाजार से सामान खरीदते समय, हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    पहले दुर्गा पंडाल में माँ के दर्शनों के लिए इतनी भीड़ जुट जाती थी- एकदम, मेले जैसा माहौल रहता था, लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हो पाया है।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी-
    मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार! आज विजयादशमी यानि दशहरे का पर्व है | इस पावन अवसर पर आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं।