A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी, प्रणब, मनमोहन, राहुल ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी, प्रणब, मनमोहन, राहुल ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

पार्टी ने खुद इंदिरा गांधी के शब्दों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "यदि मेरी हिंसक मौत होती है, जैसा कि कुछ लोगों को डर है और कुछ लोग जिसकी साजिश रच रहे हैं, तो मैं जानती हूं कि वह हिंसा हत्यारों के विचारों और कृत्यों में होगी, मेरी मौत में नहीं।

indira-gandhi- India TV Hindi indira-gandhi

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शक्ति स्थल जाकर पूर्व प्रधानंमत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "हम सशक्त नेता, भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री और 1999 की 'वूमन ऑफ द मिलेनियम' इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।" उन्होंने अपने नेता की तस्वीर साझा करते हुए उनका संदेश लिखा, "शहादत से कुछ खत्म नहीं होता, यह तो बस एक शुरुआत है।" पार्टी ने कहा, "हम इंदिरा जी एवं भारत और भारत के लोगों के लिए उनके जुनून को याद कर रहे हैं वह एक ऐसी नेता थीं, जिनका दृढ़ विश्वास अद्वितीय था।"

पार्टी ने खुद इंदिरा गांधी के शब्दों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "यदि मेरी हिंसक मौत होती है, जैसा कि कुछ लोगों को डर है और कुछ लोग जिसकी साजिश रच रहे हैं, तो मैं जानती हूं कि वह हिंसा हत्यारों के विचारों और कृत्यों में होगी, मेरी मौत में नहीं।

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था। उनकी हत्या 31 अक्टूबर, 1984 में उनके अंगरक्षकों द्वारा कर दी गई थी।

Latest India News