PM मोदी ने लॉन्च की स्वामित्व योजना, आज एक लाख लोगों को मिलेगा अपने घरों का स्वामित्व पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के तहत मालिकों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के रिकार्ड से जुड़े कार्ड भौतिक तौर उपलब्ध कराये जाएंगे। सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को एक वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी जिसके एवज में वह बैंकों से कर्ज और दूसरा वित्तीय फायदा उठा सकेंगे। इस योजना को शुरू करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं, नीचे पढ़िए उनके संबोधन की अहम बातें-
Live updates : Swamitva scheme launching
- October 11, 2020 11:58 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
दुनिया में एक तिहाई आबादी के पास ही कानूनी रूप से अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड है, पूरी दुनिया में दो तिहाई लोगों के पास ये नहीं है। ऐसे में भारत जैसे विकासशील देश के लिए ये बहुत जरूरी है कि लोगों के पास उनकी संपत्ति का सही रिकॉर्ड हो: पीएम मोदी
- October 11, 2020 11:58 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
पूरे विश्व के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जमीन और घर के मालिकाना हक की, देश के विकास में बड़ी भूमिका होती है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है, जब संपत्ति पर अधिकार मिलता है तो नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ता है: पीएम मोदी
- October 11, 2020 11:57 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
नानाजी कहते थे कि जब गांव के लोग विवादों में फंसे रहेंगे तो न अपना विकास कर पाएंगे और न ही समाज का। इससे समाज में बंटवारा होगा। मुझे विश्वास है, स्वामित्व योजना भी हमारे गांवों में अनेकों विवादों को समाप्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी: पीएम मोदी
- October 11, 2020 11:57 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
जय प्रकाश बाबू ने जब संपूर्ण क्रांति का आहृवान किया, बिहार की धरती से जो आवाज उठी, जो सपनें जय प्रकाश जी ने देखे थें, जिस सपनों की ढाल बनके नानाजी देशमुख जी ने काम किया: पीएम मोदी
- October 11, 2020 11:56 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
आज इतना विराट काम ऐसे दिन हो रहा है, जिसका हिन्दुस्तान के इतिहास में काफी महत्व है। आज दो-दो महापुरुषों की जयंती है। एक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख: पीएम मोदी
- October 11, 2020 11:55 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है: पीएम मोदी
- October 11, 2020 11:54 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
आज जिन एक लाख लोगों को अपने घरों का स्वामित्व पत्र मिला है। जिन्होंने अपना स्वामित्व कार्ड डाउनलोड किया है, उन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं: पीएम मोदी