A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक और म्‍यूजियम का उद्घाटन, सुभाष चंद्र बोस के नाम से पुरस्‍कार का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक और म्‍यूजियम का उद्घाटन, सुभाष चंद्र बोस के नाम से पुरस्‍कार का एलान

राष्‍ट्रीय पुलिस दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल पुलिस मैमोरियल का उद्घाटन किया।

<p>PM Modi</p>- India TV Hindi Image Source : ANI PM Modi

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय पुलिस दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल पुलिस मैमोरियल और म्‍यूजियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह स्‍मारक देश के पुलिसकर्मियों की वीरता और शौर्य का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने पुलिसकर्मियों की वीरतो की सराहना करते हुए कहा कि देश में कई उपद्रवों को पुलिस की सतर्कता के चलते ही काबू में लाया गया। देश को डर और अनिश्‍चितता में झोंकने के मंसूबे पुलिस के कारण की सफल नहीं हो पाए। देश में शांति सिर्फ पुलिस की मुस्‍तैदी के कारण ही स्‍थापित हो सकी है। 

उन्‍होंने कहा कि पुलिस की वीरता के कारण ही जम्‍मू कश्‍मीर में शांति प्रयास सफल हुए हैं, वहीं नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में सफल ऑपरेशन के चलते ही नक्‍सल प्रभावित जिलों की संख्‍या में कमी आई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक पुरस्‍कार की घोषणा भी की। यह पुरस्‍कार नेता जी की जयंती 23 जनवरी को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता एलके अडवाणी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और उपस्थित अतिथियों और पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। 

यह पुलिस दिवस आजादी के बाद से देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए पुलिस के बलिदान की याद में मनाया जाता है। राष्‍ट्रीय पुलिस दिवस की शुरुआत 1959 में हुई थी। इस वर्ष लद्दाख में चीनी सेना के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उन्‍हीं की याद यह दिवस मनाया जाता है। 

राष्ट्रीय अवॉर्ड की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऐलान किया कि आपदा के दौरान राहत एवं बचाव अभियान में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक सालाना राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया जाएगा। 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारत की पहली स्वतंत्र सरकार ‘आजाद हिंद सरकार’ के गठन की घोषणा के 75 साल पूरे होने के मौके पर मोदी ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हर साल नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को इस अवॉर्ड की घोषणा की जाएगी। मोदी ने कहा, ‘‘इस साल से हम ऐसे पुलिसकर्मी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक अवॉर्ड देंगे जो किसी आपदा के दौरान लोगों को राहत एवं बचाव के लिए बेहतरीन काम करते हैं।’’ 

Latest India News