शुक्रवार को लेह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने चीन की विस्तारवादी नीतियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि ऐसी ताकतों को या तो मिटा दिया गया है या फिर झुकने पर मजबूर कर दिया गया हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री की इस विजिट के बाद से चीन भी बैकफुट पर दिख रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि लद्दाख में भारत और चीन तनाव कम करने के लिए सैनिक और डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए बात कर रहे हैं ऐसे में किसी भी पक्ष को ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे स्थिति में तनाव बड़े।
चीन को खुली चुनौती देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, यह युग विकासवाद का है। तेजी से बदलते समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है और इसी के लिए अवसर है। विकासवाद ही भविष्य का आधार भी है। पीएम मोदी ने इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा अहित किया और मानवता को बर्बाद करने का प्रयास किया। विस्तारवाद जब भी किसी के दिमाग पर सवार हुआ तो उसने हमेशा विश्व शांति के लिए खतरा पैदा किया है।
पढ़ें- लेह से लौटने के बाद दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग करेंगे पीएम मोदी, रक्षा मंत्री तथा विदेश मंत्री और NSA रहेंगे मौजूद: सूत्र
पीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने के लिए मजबूर हो गई हैं। विश्व का हमेशा यही अनुभव रहा है और इसी के आधार पर इस बार फिर से पूरे विश्व ने विस्तारवाद के खिलाफ मन बना लिया है। आज विश्व विकासवाद को समर्पित है और विकास की खुली स्पर्धा का स्वागत कर रहा है।
Latest India News