A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रवींद्र सेतु पर साउंड एंड लाइट शो के उद्घाटन के बाद बेलूर मठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रवींद्र सेतु पर साउंड एंड लाइट शो के उद्घाटन के बाद बेलूर मठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री के कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता सीएए विरोधी धरने में पहुंचीं।

<p>बेलूर मठ पहुंचे...- India TV Hindi Image Source : TWITTER बेलूर मठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/कोलकाता: पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी शनिवार शाम कोलकाता पहुंचे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल ने किया। इसके बाद पीएम मोदी ने राजभवन में सूबे की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने राजभवन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित रानी रासमणि रोड पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का नेतृत्व किया।

पीएम मोदी की इस बंगाल यात्रा से जुड़ी लाइव जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Latest India News

Live updates : PM Modi in Bengal

  • 9:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 9:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बेलूर मठ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

  • 9:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बेलूर मठ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

  • 9:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा-

    मुझे कई कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन मैं सिर्फ मिलेनियम पार्क में संवैधानिक दायित्व की वजह से गई। मैंने पीएम से मुलाकात की और उनसे कहा कि हम सीएए और एनपीआर के खिलाफ हैं।

  • 8:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जेएनयू हिंसा और पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के खिलाफ कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पीएम मोदी शहर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

  • 8:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद फिर CAA विरोधी धरने में पहुंचीं ‘दीदी’

  • 8:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 7:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 7:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 7:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 7:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 7:23 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में रवींद्र सेतु (हावड़ा ब्रिज) की सिंक्रोनाइज़्ड लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ गतिशील वास्तुकला रोशनी का अनावरण किया।

  • 7:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी मिलेनियम पार्क में पहुंचे। वो कुछ ही देर में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में रवींद्र सेतु (हावड़ा ब्रिज) की सिंक्रोनाइज़्ड लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ गतिशील वास्तुकला रोशनी का अनावरण करेंगे। सीएम ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- कल स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है। कुछ लोग उनके नाम पर अपना गुणगान करने के लिए दिल्ली से उड़कर आते हैं लेकिन हम यहां साल भर स्वामी जी की विचारधारा पर काम करते हैं।

  • 6:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजनीतिक और सैन्यशक्ति तो अस्थाई होती है, लेकिन कला और संस्कृति के जरिए जो जनभावनाएं अभिव्यक्त होती हैं, वो स्थाई होती हैं। और इसलिए, अपने समृद्ध इतिहास को, अपनी धरोहर को संजोकर रखना, उनका संवर्धन करना भारत के लिए, हर भारतवासी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत को आदि शंकराचार्य, थिरुनावुक्कारासार जैसे कवि संतों का आशीर्वाद मिला। अंदाल, अक्का महादेवी, भगवान बशवेश्वर, गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाया गया मार्ग, आज भी हमें प्रेरणा देता है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गुरुदेव ने अपने एक लेख में एक बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण भी दिया था आंधी और तूफान का। उन्होंने लिखा था कि “चाहे जितना भी तूफान आए, उससे भी ज्यादा अहम होता है कि संकट के उस समय में, वहां के लोगों ने उस तूफान का सामना कैसे किया”- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि अंग्रेजी शासन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद भी देश का जो इतिहास लिखा गया, उसमें इतिहास के कुछ अहम पक्षों को नजरअंदाज कर दिया गया- पीएम  नरेंद्र मोदी

  • 6:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी हम सभी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी की 200वीं जन्मजयंति मना रहे हैं। इसी तरह 2022 में जब भारत की आज़ादी के 75 वर्ष होंगे, तब एक और सुखद संयोग बन रहा है। साल 2022 में महान समाज सुधारक और शिक्षाविद राजा राममोहन राय की 250वीं जन्मजयंति आने वाली है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जब आज़ाद हिंद सरकार के 75 वर्ष पूरे हुए तो लाल किले में ध्वजारोहण का सौभाग्य मुझे खुद मिला। नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग भी बरसों से हो रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बिप्लॉबी भारत नाम से म्यूज़ियम बने, जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, ऑरबिंदो घोष, रास बिहारी बोस, खुदी राम बोस, देशबंधु, बाघा जतिन, बिनॉय, बादल, दिनेश, ऐसे हर महान सेनानी को यहां जगह मिलनी चाहिए।– पीएम मोदी

    Image Source : India TVकोलकाता से पीएम मोदी लाइव

  • 6:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (CCI) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोलकाता में मुलाकात की।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में एक मूर्ति का अनावरण किया।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ये भी तय किया गया है कि देश के 5 Iconic Museums को International Standard का बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत विश्व के सबसे पुराने म्यूजियम में से एक, Indian Museum Kolkata से की जा रही है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    केंद्र सरकार का ये प्रयास है कि भारत के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दुनिया के सामने नए रंग-रूप में रखे, ताकि भारत दुनिया में हैरिटेज टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनकर उभरे- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत की कला, संस्कृति और अपनी हैरिटेज को 21वीं सदी के अनुसार संरक्षित करने और उनको Reinvent, Rebrand, Renovate और Rehouse करने का राष्ट्रव्यापी अभियान आज पश्चिम बंगाल से शुरु हो रहा है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी जब प्रदर्शनी देखी, तो ऐसा लगा था जैसे मैं उन पलों को स्वयं जी रहा हूं जो उन महान चित्रकारों, कलाकारों, रंगकारों ने रचे हैं, जीए हैं। बांग्लाभूमि की, बंगाल की मिट्टी की इस अद्भुत शक्ति, मोहित करने वाली महक को मैं नमन करता हूं- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    संस्कृति और साहित्य की तरंग और उमंग से भरे कोलकाता के इस वातावरण में आकर मन और मस्तिष्क आनंद से भर जाता है। ये एक प्रकार से मेरे लिए खुद को तरोताज़ा करने का और बंगाल की वैभवशाली कला और सांस्कृतिक पहचान को नमन करने का अवसर है- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 5:56 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के शीघ्र बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन की ओर से सीएए के खिलाफ आयोजित धरने में हिस्सा लिया। (भाषा)

  • 5:41 PM (IST) Posted by Tejeshwar

  • 5:29 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    ममता बनर्जी ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि हम सीएए, एआरसी और एनपीआर का विरोध करते है। ममता ने प्रधानमंत्री से उनको हटाने की मांग की। ममता ने यह भी बताया कि वह कुछ वित्तीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिली थी।

  • 5:02 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    पीएम मोदी ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात। प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता में हैं।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोलकाता में पीएम मोदी के दौरे के विरोध में प्रदर्शन

    कोलकाता शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित दौरे के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए और मोदी के खिलाफ नारेबाजी की तथा मांग की कि उन्हें शहर में उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

    SFI के कार्यकर्ता यादवपुर विश्वविद्यालय, गोलपार्क, कॉलेज स्ट्रीट, हातीबगान और एस्प्लेनेड के पास हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए जिन पर ‘फासीवाद के खिलाफ छात्र’ जैसे नारे लिखे हुए थे। SFI नेता देबराज देबनाथ ने कहा, “हम प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध करते हैं जो भेदभाव से भरे संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भगवा ताकतों द्वारा किए गए हमले के पीछे हैं।” उन्होंने कहा, “हम मोदी, अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के दौरे के खिलाफ हैं जो बंगाल के लोगों को विभाजित कर रहे हैं।”

  • 3:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोलकाता पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

  • 11:59 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मोदी कोलकाता हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे, जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शनिवार शाम राज भवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। 

  • 7:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रविवार को यहां एक कार्यक्रम में मंच साझा करने की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ जहां तक हमें मालूम है, वह (ममता बनर्जी) 12 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, जहां प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे।’’

  • 7:31 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    सुरक्षा को लेकर अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा के लिए अभेद्य व्यवस्था की योजना बनायी है। शनिवार को हवाई अड्डे से शहर में आने वाली सड़कों के दोनों किनारे बैरीकेड लगे होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोकने या काला झंडा दिखाने के खतरे को रोकने के लिए इन सडक़ों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था होगी।’’ 

  • 7:30 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    खुफिया शाखा ने राज्य सरकार को रिपोर्ट दी है कि कम से कम तीन संगठन हवाई अड्डे और सड़कों पर इकट्ठा होने और प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने की योजना बना रहे हैं। अधिकारी के अनुसार सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों द्वारा काला झंडा दिखाने और रास्ता रोकने की संभावना के मद्देनजर हवाई अड्डे से शहर तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री के काफिले के इस्तेमाल में आने वाले मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता बनाने की योजना बनायी गयी है।

  • 7:29 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पश्चिम बंगाल प्रशासन ने शनिवार शाम से शुरू हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कोलकाता यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनायी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

  • 7:28 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बंगाल भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है, ताकि उन्हें नए नागरिकता कानून पर तृणमूल के ‘‘दुष्प्रचार अभियान’’ का मुकाबला करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया जा सके। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

  • 7:28 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    शनिवार एवं रविवार को मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड मे कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रूपये का चेक भी भेंट करेंगे।

  • 7:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी कोलकाता में जिन चार धरोहरों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम संस्कृति मंत्रालय ने किया है। मंत्रालय विभिन्न मेट्रो शहरों में ऐसी प्रसिद्ध इमारतों के आसपास सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर रही है। इसके तहत कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और वाराणसी में परियोजना को लिया गया है।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री मोदी आज से कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। PMO के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे । बयान में कहा गया है कि इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है।