A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बाढ़ से हालात खराब, जायजा लेने के लिए पीएम मोदी असम पहुंचे

बाढ़ से हालात खराब, जायजा लेने के लिए पीएम मोदी असम पहुंचे

केंद्र ने सोमवार को असम में आई बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल के परिवारों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की थी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार मोरीगांव जिले में एक व्यक्ति की मौ

modi-flood-aasam- India TV Hindi modi-flood-aasam

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यो का जायजा लेने के लिए मंगलवार को असम पहुंच गए। बाढ़ के कारण राज्य में 52 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अपने दिन भर के दौरे में, मोदी अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर चर्चा करेंगे। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

केंद्र ने सोमवार को असम में आई बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल के परिवारों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की थी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार मोरीगांव जिले में एक व्यक्ति की मौत हो जाने से इस साल बाढ़ से होने वाली घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या 60 तक पहुंच गई है।

बाढ़ से प्रभावित होने के बाद सिर्फ गुवाहाटी में ही 8 लोगों की मौत हुई है। एएसडीएमए के मुताबिक, फिलहाल राज्य के नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगईगांव, चिरांग, धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, दरांग, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सल्मारा, ग्वालपाड़ा, मोरीगांव, नगांव, कार्बी आंगलांग, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, करीमगंज और कछार जिलों में 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News