A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'जिन छोटे किसानों की चिंता चौधरी चरण सिंह करते थे उनके साथ खड़ी है सरकार', अलीगढ़ में पीएम मोदी का बयान

'जिन छोटे किसानों की चिंता चौधरी चरण सिंह करते थे उनके साथ खड़ी है सरकार', अलीगढ़ में पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के किसानों में लगभग 80 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है।

<p>'जिन छोटे किसानों की...- India TV Hindi Image Source : PTI 'जिन छोटे किसानों की चिंता चौधरी चरण सिंह करते थे उनके साथ खड़ी है सरकार', अलीगढ़ में पीएम मोदी का बयान

अलीगढ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और पश्चिम उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता चौधरी चरण सिंह को याद किया और छोटे किसानों को लेकर किए गए उनके कार्यों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे और वहीं पर उन्होंन जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह  का जिक्र किया। 

पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के इस अमृतकाल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी से बदलाव हो रहे हैं और बदलाव के साथ कैसे तालमेल बिठाना पड़ता है इसका रास्ता स्वंय चौधरी चरण सिंह ने दशकों पहले देश को दिखाया है, जो रास्ता चौधरी साहब ने दिखाया उनसे देश के खेती मजदूरों औक छोटे किसानों को कितना लाभ हुआ यह हम सभी जानते हैं। आज की अनेक पीढ़ियां उन सुधारों के कारण एक गरिमामय जीवन जी पा रही हैं। देश के जिन छोटे किसानों की चिंता चौधरी साहब को थी उनके साथ सरकार एक साथी की तरह खड़ी रहे यह बहुत जरूरी है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के किसानों में लगभग 80 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि छोटी जोत वाले किसानों को ताकत  दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा "फसल की डेढ़ गुना एमएसपी हो, किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार हो, बीमा योजना में सुधार हो, 3000 रुपए की पेंशन की व्यवस्था हो, ऐसे अनेक फैसले छोटे किसानों को सशक्त कर रहे हैं। कोरोना के इस समय में देशभर के छोटे किसानों के खाते में सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक सीधे ट्रांस्फर किए हैं। इसमें 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सिर्फ यूपी के इन किसानों को मिले हैं।" 

Latest India News