A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हमारी सरकार सुधार करने, कार्य करने और बदलाव करने के सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

हमारी सरकार सुधार करने, कार्य करने और बदलाव करने के सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आईआईटी ग्लोबल समिट’ को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत बदलावों का गवाह बन रहा है, जिन चीजों के बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था, वे काम अब तेजी से पूरे हो रहे हैं।

हमारी सरकार सुधार करने, कार्य करने और बदलाव करने के सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध: पीएम मोदी- India TV Hindi Image Source : PTI हमारी सरकार सुधार करने, कार्य करने और बदलाव करने के सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत में रिकॉर्ड निवेश हुआ। उन्होंने जोर दिया कि दुनिया भारत को एक भरोसेमंद और उभरते हुए भागीदार के रूप में देखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आईआईटी 2020 ग्लोबल समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘‘सुधार करने, कार्य करने और बदलाव करने’’ के सिद्धांत को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा, "कोई भी क्षेत्र सुधारों से वंचित नहीं रहा है। कृषि, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा, वित्त, बैंकिंग, कराधान और यह सूची जारी है। 44 केंद्रीय कानूनों को सिर्फ चार संहिताओं में समाहित करते हुए हम श्रम क्षेत्र में व्यापक सुधार लाए हैं।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत में रिकॉर्ड निवेश हुआ और इस निवेश का ज्यादातर हिस्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आया है। उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट तौर पर दुनिया हमें भरोसेमंद और उभरते हुए भागीदार के तौर पर देख रही है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बदलावों का गवाह बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन चीजों के बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था, वे काम अब तेजी से पूरे हो रहे हैं।’’

Latest India News