नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी शुभकामनाएं दीं। दरअसल, लंबे आंदोलन के बाद 2014 में आंध्र प्रदेश का पुनर्गठन कर उसमें से दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का गठन किया गया था। राष्ट्रपति ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को एक मार्च, 2014 को मंजूरी दी थी। तेलंगाना का गठन दो जून, 2014 को हुआ।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के स्थापना दिवस पर मैं इस सुन्दर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। तेलंगाना अपने परिश्रमी लोगों के लिए प्रसिद्ध है, जो हमारे देश के विकास में महती योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति की कामना करता हूं।’’ उन्होंने आंध्र प्रदेश के लोगों की भी प्रशंसा करते हुए इस राज्य की प्रगति की भी कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विज्ञान से लेकर खेल तक, शिक्षा से लेकर उद्यम तक, आंध्र प्रदेश का महती योगदान है। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी वर्षों में राज्य खूब तरक्की करे।’’
Latest India News