नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने पर प्रवीण कुमार को बधाई दी और कहा कि यह मेडल उनके कठिन परिश्रम और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है। कुमार ने पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता जिससे इन खेलों में देश के पदकों की संख्या 11 तक पहुंच गयी है।
अठारह वर्षीय कुमार ने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2. 07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले प्रवीण कुमार पर गर्व है। यह पदक उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का नतीजा है। उन्हें बधाई। भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनायें। ’’
Latest India News