नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए वे साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। उन्होंने कहा कि देश ट्रंप के साथ करीबी सहयोग से काम करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को आशान्वित है।
प्रधानमंत्री ने कहा, हम भारत..अमेरिका संबंधों को नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके साथ मिलकर करीबी सहयोग से काम करने को आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, हम आपके चुनाव प्रचार के दौरान आपकी (ट्रंप की) ओर से प्रदर्शित मित्रता की सराहना करते हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कांटे के मुकाबले में हिलेरी क्लिंटन को आज पराजित किया और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए।
Latest India News