A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि आप जहां ठहरे हुए हैं, वहां से लगता है आप पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगाता है कि ‘‘ठहराव को ही आपने (विपक्ष ने) अपनी विशेषता बना लिया है।’’ 

PM Modi- India TV Hindi Image Source : RAJYA SABHA TV पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस सहित विपक्ष पर ‘‘ठहराव को अपनी विशेषता’’ बनाने का आरोप लगाते हुए हिन्दी के प्रसिद्ध हास्यकवि काका हाथरसी की एक कविता की पंक्तियों के माध्यम से उसे नसीहत दी। पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह नसीहत दी। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘नए दशक में, नए कलेवर की जो मेरी अपेक्षा थी, उसमें मुझे निराशा मिली है।’’

पीएम मोदी ने कहा कि आप जहां ठहरे हुए हैं, वहां से लगता है आप पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगाता है कि ‘‘ठहराव को ही आपने (विपक्ष ने) अपनी विशेषता बना लिया है।’’ इसके बाद उन्होंने काका हाथरसी की एक कविता की निम्न पंक्तियां पढ़ीं- ‘‘प्रकृति बदलती क्षण क्षण देखो, बदल रहे अणु, कण कण देखो तुम निष्क्रिय से पड़े हुए हो भाग्यवाद पर अड़े हुए हो छोड़ो मित्र, पुरानी ढफली जीवन में परिवर्तन लाओ परंपरा से ऊंचे उठकर, कुछ तो स्टेंडर्ड बनाओ।’’

Latest India News