Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर जानिए किसने चढ़ाया सोने का मुकुट, कहां कटा 69 फीट लंबा केक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के इस पहले जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के इस पहले जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। लेकिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने एक प्रशंसक ने संकट मोचन हनुमान मंदिर को सोने का मुकुट दान दिया है। वहीं भोपाल में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 69 फीट लंबा केक काटा गया।
राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर नर्मदा जिले के केवड़िया में बांध स्थल का दौरा करेंगे और जल सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के लिए आयोजित ‘नमामि देवी नर्मदे महोत्सव’ में शामिल होंगे। बता दें कि यहां जल पहली बार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।
आइए जानते हैं देश भर में किस प्रकार मनाया जा रहा है पीएम मोदी को ''हैप्पी बर्थडे''
Live updates : PM Modi Birthday Celebration
- September 17, 2019 12:04 PM (IST)
- September 17, 2019 12:03 PM (IST)
- September 17, 2019 9:39 AM (IST)
अरविंद केजरीवाल ने दी पीएम को बधाई
- September 17, 2019 8:11 AM (IST)
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी बधाई
- September 17, 2019 7:25 AM (IST)
'सेवा सप्ताह' में गृह मंत्री अमित शाह ने लगाई झाड़ू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को उनकी पार्टी भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस अवसर पर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स में सफाई की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विजय गोयल और विजेंदर गुप्ता मौजूद थे।
- September 17, 2019 7:18 AM (IST)
69 फीट लंबा केक
भोपाल में पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन पर प्रशंसक ने 69 फीट लंबा केक काटा
- September 17, 2019 7:17 AM (IST)
मनोज तिवारी ने इंडिया गेट पर मनाया बर्थडे
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इंडिया गेट पर जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया
- September 17, 2019 7:14 AM (IST)
प्रशंसक ने चढ़ाया 1.25 किलो सोने का मुकुट
वाराणसी में पीएम मोदी के प्रशंसक अरविंद सिंह ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को 1.25 किलो सोने का मुकुट दान किया है। अरविंद का कहना है कि लोक सभा चुनाव से पहले उन्होंने प्रण लिया था कि यदि मोदी दूसरी बार सरकार बनाते हैं तो वे सोने का मुकुट चढ़ाएंगे।