PM मोदी ने AIIMS में अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हाल जाना, आडवाणी, शाह और राहुल भी मिलने पहुंचे
एम्स में भर्ती अटल बिहार वाजेपयी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। अटल जी को यूरीन पास करने में अभी दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों के मुताबिक यूरीन जितनी मात्रा में पास होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हालजाल जाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स के डॉक्टरों से बातचीत की और वाजपेयी जी के परिजनों से भी मुलाकात की। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी पूर्व पीएम वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली के एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक आज रात अटलजी एम्स में रहेंगे।
एम्स में भर्ती अटल बिहार वाजेपयी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। अटल जी को यूरीन पास करने में अभी दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों के मुताबिक यूरीन जितनी मात्रा में पास होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है। अटल जी का हाल जानने खेल मंत्री विजय गोयल एम्स पहुंचे। अटल जी को देखने के बाद लौटे विजय गोयल ने कहा अटल जी को यूरीन इंफेक्शन की शिकायत हुई है। उन्होंने कहा अटल की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और कल वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं।
LIVE Updates:
- अटल जी की सेहत की लगातार निगरानी, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है- AIIMS
- अटली जी की सेहत पर AIIMS का ताजा बयान, अटली जी को यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत
- कल सुबह एम्स से छुट्टी मिल सकती है- सूत्र
- आज रात अटलजी एम्स में रहेंगे- सूत्र, कल सुबह आ सकता है मेडिकल बुलेटिन
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंचे
-
- वाजपेयी जी को देखने एम्स पहुंचे आडवाणी, प्रतिभा आडवाणी भी अटल जी को देखने पहुंच
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जाना, उन्होंने डॉक्टर्स के पैनल से बात की
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजपेयी को सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया है। वह एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री को डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक रूटीन चेकअप है जो कि हर 15-20 दिन पर किया जाता है।
गौरतलब है कि वाजपेयी पिछले काफी सालों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चलता है। आपको बता दें कि वाजपेयी 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक और 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। 25 दिसंबर 2014 को वाजपेयी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।