मध्य प्रदेश में आज का दिन पूरी तरह से चुनाव प्रचार का दिन है। तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता यहां ताबड़-तोड़ सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते दिखेंगे।
राज्य में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मतदान की तारीख करीब आते ही सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है। पीएम मोदी आज को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी ग्वालियर और शहडोल में सभाएं हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मध्य प्रदेश के 5 दिनों के दौरे पर हैं। वे यहां पांच दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टीकमगढ़, सागर, दमोह में सभा है। वे दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और शाम को खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना होंगे।
वहीं दूसरी ओर, राहुल गांधी देवरी, बरघाट, मंडला में सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल के दौरे में अचानक बदलाव किया गया है, उनकी शहडोल सभा को रद्द किया गया है, साथ ही रात्रि विश्राम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बदला गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में BJP को एंटी एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है, वहीं कांग्रेस इसका फायदा उठाने की फिराक में है।
Latest India News