कश्मीर के युवाओं के सामने दो रास्ते हैं, एक पर्यटन का और दूसरा आतंकवाद का: PM मोदी
उधमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि यहां मौजूद हर आदमी इस सुरंग का उद्घाटन करें। बता दें कि
उधमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कश्मीर के युवाओं को पर्यटन और आतंकवाद में से एक रास्ता चुनना होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ कुछ युवा पत्थर मारने में लगे हैं तो दूसरी तरफ कुछ ने पत्थर काटकर सुरंग बना दी। प्रधानमंत्री रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में ऊधमपुर जिले के चेनानी इलाके से रामबन के नाशरी नाला तक 10.89 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन करने बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
मोदी ने कहा, "यह सुरंग कश्मीर के युवाओं के रोगजार के नए द्वार खोलेगी। कश्मीर में ऐसी कई और सुरंगें बनाने की योजना है। इससे हिंदुस्तान से कश्मीर का जुड़ाव केवल रास्तों का ही नहीं होगा बल्कि दिलों का नेटवर्क भी जुड़ेगा।"
ये भी पढ़ें
- योगी कैबिनेट की पहली बैठक 4 अप्रैल को, किसानों की कर्ज माफी का हो सकता है ऐलान
- PM मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले PAK की नापाक हरकत, नौशेरा सेक्टर में फायरिंग
प्रधानमंत्री ने कहा, "कश्मीरियत, इंसानियत, जम्हूरियत के मूलमंत्र के साथ कश्मीर को हम विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। खून का खेल 40 साल में किसी का भला नहीं कर पाया है। अगर पर्यटन पर ध्यान दिया गया होता तो पूरी दुनिया कश्मीर आना चाहती। सुरंग के निर्माण से कश्मीर में पर्यटन बढ़ेगा।"
चेनानी से नाशरी तक बनी यह सुरंग देश की सबसे लंबी सुरंग है। यह विश्वस्तरीय खूबियों के साथ स्मार्ट सुरंग है जिसमें मोबाइल से लेकर इंटरनेट तक काम करता है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ खुली जीप में सुरंग का जायजा लिया।
पीएम ने क्या कहा-
- ये देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन हुआ है
- यहां मौजूद हर आदमी सुरंग का उद्घाटन करे
- नवरात्रि पर मुझे मां के चरणों में आने का मौका मिला
- गडकरी और उनकी टीम का ह्दय से अभिनंदन
- ये सुरंग जम्मू-कश्मीर के विकास की छलांग है
- कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर मारने में लगे है
- दूसरी ओर कुछ नौजवान भाग्य बनाने में लगे है
- घाटी के नौजवानों को संदेश देना चाहता हूं
- पत्थर की ताकत को समझे नौजवान
- कश्मीर आना देश के हर नागरिक का सपना है
- कश्मीर घाटी के किसानों के लिए ये सुरंग वरदान है
- 40 साल में खून के खेल से किसी का भला नहीं हुआ
- आतंकवाद से कश्मीर घाटी लाल हो गई
- घाटी के नौजवानों के सामने दो रास्ते है
- एक तरफ टूरिज्म दूसरी तरफ टेररिज्म