A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार, पीएम मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार, पीएम मोदी ने किया ऐलान

कोरोना काल में पहली बार पीएम मोदी ने 19 मार्च के दिन देश को संबोधित किया था और 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू की अपील की थी, इसके बाद 24 मार्च को दूसरे संबोधन में लॉकडाउन घोषित हुआ था।

<p>Watch live stream Narendra Modi Speech Today LIVE...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Watch live stream Narendra Modi Speech Today LIVE Updates: Prime Minister to address nation likely to speak on Unlock 2.0 guidelines 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भारत में कोरोना की स्थिति के बारे में बात की और गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार का ऐलान किया। बता दें कि कोरोना काल में पहली बार पीएम मोदी ने 19 मार्च के दिन देश को संबोधित किया था और 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू की अपील की थी, इसके बाद 24 मार्च को दूसरे संबोधन में लॉकडाउन घोषित हुआ था। इसके बाद 3 अप्रैल को दीप जलाने क अपील, 14 अप्रैल को दूसरा लॉकडाउन और फिर 20 मई को 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान हुआ था।  

Latest India News

Live updates : PM Narendra Modi Live

  • 4:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    फिर से एक बार मैं आप सब से प्रार्थना करता हूँ, आपके लिए भी प्रार्थना करता हूँ, आपसे आग्रह भी करता हूँ , आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा , फेस कवर, मास्क ये हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही मत बरतिए- पीएम मोदी

  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    हम सारी एहतियात बरतते हुए Economic Activities को और आगे बढ़ाएंगे। हम आत्मनिर्भर भारत के लिए  दिन रात एक करेंगे। हम सब ‘लोकल के लिए वोकल’ होंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलजुल कर के, संकल्प के साथ काम भी करना है, आगे भी बढ़ना है- पीएम मोदी

  • 4:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है, अपना दायित्व निभाया है, इसलिए आज देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है।मैं आज हर गरीब के साथ ही,  देश के हर किसान, हर टैक्सपेयर का ह्रदय से बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्हें नमन करता हूं:

  • 4:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है, अपना दायित्व निभाया है, इसलिए आज देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है।मैं आज हर गरीब के साथ ही,  देश के हर किसान, हर टैक्सपेयर का ह्रदय से बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्हें नमन करता हू- पीएम मोदी

  • 4:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    आज गरीब को, ज़रूरतमंद को, सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है। पहला- हमारे देश के मेहनती किसान,  हमारे अन्नदाता।  और दूसरा- हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर- पीएम मोदी

  • 4:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि एक राष्ट्र,  एक राशन कार्ड ‘one nation one ration card’।  इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गाँव छोड़कर के कहीं और जाते हैं- पीएम मोदी

  • 4:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में  90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये  करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है- पीएम मोदी

  • 4:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    त्योहारों का ये समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए- पीएम मोदी

  • 4:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    साथियों, हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है। अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है।  जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है- पीएम मोदी

  • 4:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    एक तरह से देखें तो, अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना अधिक लोगों को,   ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना अधिक लोगों को, और यूरोपियन यूनियन की आबादी से लगभग दोगुने से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार ने मुफ्त अनाज दिया है- पीएम मोदी

  • 4:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    एक और बड़ी बात है जिसने दुनिया को भी हैरान किया है, आश्चर्य में डुबो दिया है।  वो ये कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन, यानि परिवार के हर सदस्य को  5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया- पीएम मोदी

  • 4:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं।   इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं- पीएम मोदी

  • 4:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    देश हो या व्यक्ति, समय पर फैसले लेने से,  संवेदनशीलता से फैसले लेने से,  किसी भी संकट का मुकाबला करने की शक्ति बढ़ जाती है।  इसलिए, लॉकडाउन होते ही सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई- पीएम मोदी

  • 4:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation
    लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले।  केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों, सिविल सोसायटी के लोग हों, सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में हमारा कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए- पीएम मोदी

  • 4:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation

    विशेषकर कन्टेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा।जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा,  रोकना होगा और समझाना भी होगा- पीएम मोदी

     

  • 4:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation

    लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था। अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है- पीएम मोदी

  • 4:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation

    जब से देश में  Unlock-One हुआ है,  व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढती ही चली जा रही है ।  पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर,  20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे- पीएम मोदी

  • 4:04 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation

    साथियों, ये बात सही है कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की  तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है- पीएम मोदी

  • 4:04 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Live updates: PM Modi addresses the nation

    कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम Unlock-Two में प्रवेश कर रहे हैं। और  हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम,  खांसी-बुखार ये सारे न जाने क्या क्या होता है , के मामले बढ़ जाते हैं- पीएम मोदी

  • 4:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत में मृत्यु दर और देशों की तुलना में काफी कम- पीएम मोदी

  • 4:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना संकट में हम Unlock-2 में प्रवेश कर रहे हैं।- पीएम मोदी

  • 3:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन COVAXIN का जुलाई से इंसानों पर होगा ट्रायल

    कोरोना वायरस से जंग के ल‍िए भारत की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन COVAXIN बनकर तैयार हो गई है। जुलाई में COVAXIN का इंसानों पर ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस वैक्‍सीन को भारत बायोटेक कंपनी ने बनाया है। कोरोना वायरस की वैक्‍सीन COVAXIN को भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने बनाया है।

  • 3:29 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ली बैठक

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (30 जून) को कोरोना वायरस के टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

  • 3:08 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे

    कोरोना काल में प्रधानमंत्री का देश के नाम यह छठा संबोधन है, कोरोना काल में पहली बार पीएम मोदी ने 19 मार्च के दिन देश को संबोधित किया था और 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू की अपील की थी, इसके बाद 24 मार्च को दूसरे संबोधन में लॉकडाउन घोषित हुआ था। इसके बाद 3 अप्रैल को दीप जलाने क अपील, 14 अप्रैल को दूसरा लॉकडाउन और फिर 20 मई को 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान