नई दिल्ली। शाहीन बाग को खाली कराने के लिए एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है, लेकिन इस बार की याचिका कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दायर की गई है। समाजसेवी नंद किशोर गर्ग की तरफ से दायर याचिका में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए शाहीन बाग को खाली कराने के लिए कहा गया है। इसके अलावा शाहीन बाग की तर्ज पर देश की अलग-अलग जगहों पर चल रहे प्रदर्शनों को भी हटवाने की मांग की गई है।
शाहीन में में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि इस कब्जे को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पहले ही एक याचिका दाखिल की जा चुकी है जिसपर सुनवाई भी हो रही है और सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में प्रदर्शन पर बैठे लोगों से बातचीत के लिए 3 वार्ताकार भी नियुक्त किए थे।
Latest India News