A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रात में सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं को ठहरने की अनुमति नहीं मिलेगी: DGP

रात में सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं को ठहरने की अनुमति नहीं मिलेगी: DGP

पिछले साल की तुलना में मंदिर और आसपास पुलिस की मौजूदगी दोगुणा कर दी गई है।

<p>sabarimala temple</p>- India TV Hindi sabarimala temple

निलक्कल: केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने गुरूवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद रात में मंदिर परिसर में ठहरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में मंदिर और आसपास पुलिस की मौजूदगी दोगुणा कर दी गई है।

बेस कैंप निलक्कल में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के बाद बेहरा ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर परिसर में किसी को ठहरने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर तथा इस महीने मासिक पूजा के लिए कपाट खुलने पर मंदिर के आसपास प्रदर्शन के कारण वाजिब पाबंदी लगाने का फैसला किया गया।

बेहरा ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को उनकी वापसी के पहले दर्शन करने का मौका जरूर दिया जाएगा।

 

Latest India News