A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कहर की तस्वीरें, देखिए- कैसा है मंजर

चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कहर की तस्वीरें, देखिए- कैसा है मंजर

Inpictures: Cyclone Amphan : पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी।

Photos of cyclone amphan makes landfall India चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कहर की तस्वीरें, देखिए- कैस- India TV Hindi Image Source : AP A boat stands anchored as it rains ahead of Cyclone Amphan landfall, at Bhadrak district, Orissa.

नई दिल्ली/कोलकाता/भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। इतना ही नहीं, अम्फान से ओडिशा में भारी तबाही हुई है। यहां ज्यादा संख्या में पेड़ उखड़े हैं, बिजली की तारें, फसलें, टेलिकॉम और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में हम आपको इस रिपोर्ट में तस्वीरों के साथ-साथ तूफान से जुड़ी जानकारी भी देंगे।

Image Source : APWater waves break on the banks of Hooghly River as an Indian Customs department ship is moored in the mid river in Kolkata.

चक्रवात बुधवार दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुयी। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ। 

Image Source : APA man covers him head with a box and walks in the rain ahead of Cyclone Amphan landfall, at Bhadrak district, Orissa.

अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी।

Image Source : APA man covers himself with a plastic sheet and walks in the rain ahead of Cyclone Amphan landfall, at Bhadrak district, Orissa.

एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा और उत्तरी 24 परगना जिले में पेड़ उखड़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने नयी दिल्ली में कहा कि ओडिशा में 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है।

Image Source : PTIThe Kachuberia jetty collapses at Bakkhali due to the impact of Cyclone Amphan, near Sunderbans area in South 24 Parganas, West Bengal.

उन्होंने कहा कि ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमों ने सड़कों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाख लोगों को और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

Image Source : PTIA makeshift shop destroyed by the sea waves at Bakkhali due to the landing of Cyclone Amphan, near Sunderbans area in South 24 Parganas, West Bengal.

दीघा तट पर समुद्र की काफी ऊंची लहरें दिखीं। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया वहीं कच्चे मकान गिर गए या क्षतिग्रस्त हो गए। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने प्रधान के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित किया।

Image Source : PTIVillagers repair a bank that was destroyed by sea waves at Bakkhali due to the landing of Cyclone Amphan, near Sunderbans area in South 24 Parganas, West Bengal.

उन्होंने कहा कि उत्तरी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में 160-170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। हवाओं की गति बढ़कर 185 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि चक्रवात का सबसे घातक हिस्सा तट पर पहुंचा गया है जिससे तीनों जिलों में भारी बारिश हुई। तूफान के केंद्र का व्यास 30 किमी का था।

Image Source : PTIVillagers shift to safe place from Bakkhali to save themselves from the impact of Cyclone Amphan, near Sunderbans area in South 24 Parganas, West Bengal.

कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से आने वाली खबरों में कहा गया है कि खपरैल मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए। बिजली के खंभे टूट गए या उखड गए। भारी बारिश के कारण कोलकाता के निचले इलाकों में सड़कों और घरों में पानी जमा हो गया।

Image Source : PTIA cyclist holding an umbrella rides through wind and rain ahead of the landfall of cyclone Amphan, in Bhubaneswar.

महापात्र ने बताया कि चक्रवात देर शाम तक कोलकाता पहुंच जाएगा और 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चक्रवात के कारण ओडिशा के पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, गंजम, भद्रक और बालासोर जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश हुयी।

Image Source : PTITrees sway as heavy gusty induced by super cyclone Amphan hit Rasgovindpur in Mayurbhanj, Odisha.

महापात्र ने कहा कि चक्रवात बुधवार देर रात तक ओडिशा से आगे बढ़ जाएगा लेकिन उस समय तक खड़ी फ़सलों, पेड़ों और बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा।

Image Source : PTIThe collapsed police barricades at Howrah Bridge after strong winds due to Cyclone Amphan, at Howrah Bridge, in Howrah.

उन्होंने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में पांच मीटर तक का ज्वार उठ सकता है जो 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को जलमग्न कर सकता है।

Image Source : PTIPeople watch as waves crash along the shore of Talasari Beach as super cyclone Amphan makes its landfall, in Baleswar, Odisha.

पश्चिम बंगाल में कल तक तेज हवाएं और बारिश के जारी रहने का अनुमान है। असम और मेघालय में भी बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल में नदिया और मुर्शिदाबाद पार करने के बाद देर रात तक चक्रवाती तूफान के कमजोर होने की उम्मीद है। बाद में इसके कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

Latest India News