नोटबंदी: अब पेट्रोल पंप तेल ही नहीं पैसा भी देगा, कार्ड स्वाइप करो, कैश लो
देश में नोटबंदी के फैसले के बाद आज 10वें दिन भी बैंकों और ATM पर लोगों की कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कैश की कमी के चलते कारोबार से लेकर तमाम
देश में नोटबंदी के फैसले के बाद आज 10वें दिन भी बैंकों और ATM पर लोगों की कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कैश की कमी के चलते कारोबार से लेकर तमाम जरूरी काम बाधित होता देख सरकार ने एक और बड़ा फ़ैसला किया है। सरकारी आदेश के अनुसार अब आपको पेट्रोल पंप से तेल ही नहीं कैश भी मिलेगा। नए के आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं हालांकि यह सुविधा सभी पेट्रोल पंपों पर नहीं होगी। अभी यह सुविधा देश के करीब 2,500 पेट्रोल पंप पर ही होगी।
नोट बदलने की सीमा घटी, 4500 नहीं अब सिर्फ 2000 के नोट ही बदलेंगे
गुरुवार को सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। नये फ़ैसले के मुताबिक अब पुराने नोट बदलवाने की सीमा कम कर 2000 कर दी गई है। पहले आप आप बैंकों में 4500 रुपये तक के पुराने नोट (500 और 1000) बदलवा सकते थे। इसके अलावा शादी वाले घरों और किसानों को राहत देने के लिए भी सरकार ने कई फैसले किए हैं.
ये हैं नोटबंदी पर सरकार के ताज़े फ़ैसले-
-नोट बदलवाने की सीमा घटी, अब 2000 रुपए तक के ही पुराने नोट बदलवाए जा सकेंगे।
-30 दिसंबर तक एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही नोट बदलवा सकता है।
-शादी वाले घरों में लोग ढाई लाख तक कैश बैंक से निकाल सकेंगे हालांकि, इसके लिए खाते का केवाईसी अपडेट होना जरूरी होगा।
-कृषि उपज से हुई कमाई में से किसान चेक से एक हफ्ते में 25,000 रुपए निकाल सकते हैं।
-कृषि मंडी के रजिस्टर्ड ट्रेडर्स एक हफ्ते में 50,000 रुपए निकाल सकते हैं।
-ग्रुप सी के सरकारी कर्मचारियों को भी राहत देने का फैसला हुआ है। वे 10,000 रुपए की एडवांस सैलरी कैश में निकाल सकते हैं।
इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा है कि सरकार का 1,000 रुपये के नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है और नए नोट बदलवाने की सीमा 2,000 इसलिए तय की गई है कि पैसों का दुरुपयोग न हो। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि गुरुवार तक 22,500 ATM का रिकैलीब्रेशन (नए नोट के मुताबिक सुधार) कर लिया गया है।
जेटली ने कहा, "अब तक 10 फीसदी ATM को नए नोटों के हिसाब से सुधार लिया गया है। कुल 2 लाख ATM हैं जिनमें गुरुवार तक 22,500 ATM को रिकैलीब्रेटेड कर लिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए शादी के मामलों में 2.5 लाख तक की रकम निकालने की इजाजत दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें:-
12 ATM से 1 करोड़ 22 लाख पुराना रुपया लेकर कर्मचारी फरार
राष्ट्रीय नोटबंदी में 'माफिया' की शाही शादी, करोड़ों का लहंगा और लाखों की साड़ी
नीतीश बोले, नोटबंदी के हम हिमायती, बेनामी प्रॉपर्टी पर भी हो कार्रवाई