A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमा, जानें आज का भाव

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमा, जानें आज का भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान लोगों ने बुधवार को कीमत में कोई बदलाव ना होने के बाद राहत की सांस ली।

पेट्रोल-डीजल के दाम- India TV Hindi पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी सा सिलसिला थमा, जानें आज का भाव

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान लोगों ने बुधवार को कीमत में कोई बदलाव ना होने के बाद राहत की सांस ली। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.87 रुपए है जबकि मुंबई में यह 88.26 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 72.97 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 77.47 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार है।

इससे पहले मंगलवार को देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.87 रुपए, कोलकाता में 83.75 रुपए, मुंबई में 88.26 रुपए और चेन्नई में 84.05 रुपए प्रति लीटर हो गया था। 

रुपए की कमजोरी की वजह से बढ़ रही हैं कीमतें

अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए में आ रही लगातार गिरावट की वजह से तेल कंपनियों की विदेशों से कच्चा तेल आयात करने की लागत बढ़ी है और वह इस लागत को ग्राहकों से निकालने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ा रही हैं। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए ने 72.67 के नए निचले स्तर को छुआ है और यह 72.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

Latest India News