नई दिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की चौकसी की वजह से आज एक बड़ा खतरा टल गया। सुरक्षाकर्मियों ने जेब में कारतूस लेकर संसद भवन में दाखिल हो रहे शख्स को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शख्स का नाम अख्तर खान बताया जा रहा है। अख्तर खान गेट नंबर आठ से संसद भवन के अंदर दाखिल हो रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने जब उसके पर्स की चेकिंग की तो उसमें तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
शख्स ने बताया कि वह गलती से उसकी जेब में रह गया था। सुरक्षाकर्मियों ने अख्तर खान को पुलिस के हवाले कर दिया। अख्तर गाजियाबाद का रहनेवाला है और उसकी उम्र 44 वर्ष है। अख्तर गाजियाबाद का रहनेवाला है और उसके पिता का नाम शब्बीर खान है। पूछताछ के बाद पुलिस ने शख्स को छोड़ दिया है।
Latest India News