पणजी: भाजपा नीत गोवा सरकार ने आज कहा कि राज्य में बीच पर शराब पीते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने विधानसभा में कहा, बीच साफ-सुथरे होने चाहिए और वहां कोई अवैध काम नहीं होना चाहिए। हमने बीच पर लोगों को शराब पीने से रोक भी दिया है। जरूरत पड़ने पर हम उन्हें गिरफ्तार करने में भी संकोच नहीं करेंगे।
मंत्री ने बताया कि पुलिस बीच पर शराब पीते पाए गए पर्यटकों के खिलाफ पहले ही कुछ मामले दर्ज कर चुकी है।
उन्होंने कहा, हम पर्यटन व्यापार कानून में संशोधन करेंगे। मैंने मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर पर्यटन गार्डों से सतर्क रहने को कहा है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Latest India News