A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गणेश पूजा के पावन मौके पर शराब पीकर हुड़दंग, गुजरात में शराबबंदी के बावजूद सूरत से आया ये वीडियो

गणेश पूजा के पावन मौके पर शराब पीकर हुड़दंग, गुजरात में शराबबंदी के बावजूद सूरत से आया ये वीडियो

वीडियो से साफ हो रहा है कि भगवान गणेश की स्थापना के मौके पर कुछ भक्तों ने न सिर्फ मर्यादा को तोड़ा है बल्कि गुजरात में कानून को भी तोड़ा है

People drink and dance on auspicious occasion of Ganesh Pooja in Surat Gujarat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV People drink and dance on auspicious occasion of Ganesh Pooja in Surat Gujarat

सूरत। एक तरफ जहां पूरा देश गणेश पूजा में मग्न है वहीं कुछ ऐसे सिरफिरे भी हैं जो गणेश पूजा के दौरान असमाजिक काम करने से नहीं चूकते। ऐसी ही एक घटना गुजरात में सूरत के गोडवाल क्षेत्र से सामने आई है जहां गणेश पूजा के पंडाल में कई लोग शराब पीकर फिल्मी गानों पर नाचते हुए नजर आए। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गणेश प्रतिमा के सामने शराब पीकर नाचते हुए लोग साफ नजर आ रहे हैं। 

वीडियो से साफ हो रहा है कि भगवान गणेश की स्थापना के मौके पर कुछ भक्तों ने न सिर्फ मर्यादा को तोड़ा है बल्कि गुजरात में कानून को भी तोड़ा है। 

गणेश पूजा में शराब का सेवन करना वैसे ही समाज में अच्छा नहीं माना जाता और ऊपर से गुजरात ऐसा राज्य है जहां लंबे समय से शराबबंदी लागू है। ऐसे में सूरत में गणेश पंडाल में प्रतिमा के सामने शराब पीकर नाचना न सिर्फ एक असमाजिक काम है बल्कि कानूनी रूप से भी यह एक अपराध है। 

 

Latest India News