भारत ने कोरोना वायरस को मात देने की तैयारी कर ली है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी की अपील के बाद रविवार 22 मार्च को लोग शाम 5 बजे अपने घरों की छत, बालकनी पर उतर आए और इस वायरस के खिलाफ थाली बजाई और शंखनाद कर मानों जंग का ऐलान किया। इन दौरान लोगों में गजब का जोश देखने को मिला। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने शाम 5 बजे घरों के दरवाजे, खिड़कियों और बालकनियों पर आकर घंटे, तालियां बजाकर इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों का हौंसला बढ़ाने के लिए भी कहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर ट्वीट कर लिखा कि ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। उन्होनें ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार...।
Latest India News