नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में नई रोशनी व्यवस्था का उद्घाटन किया जिसमें 800 से ज्यादा एलईडी लगे हुए हैं। नई रोशनी व्यवस्था संसद भवन के बाहरी हिस्से में लगाई गई है और इससे इमारत की भव्यता प्रदर्शित होती है।
A view of illuminated Parliament
लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगाई गई हैं। इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है। इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है।
A view of illuminated Parliament
अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सांसदों को भी आमंत्रित किया गया था। नई प्रकाश व्यवस्था में संसद भवन और सुंदर दिखता है।
A view of illuminated Parliament
नार्थ और साउथ ब्लॉक में भी ऐसी ही रोशनी 2017 में लगाई गई थी।
Latest India News