नई दिल्ली: कनॉट प्लेस में लंबे समय के लिए वाहन खड़े करने वालों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी क्योंकि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने 100 रूपये की अधिकतम सीमा को हटाने का फैसला किया है।
वर्तमान में सीपी में वाहन पार्क करने वालों को पहले पांच घंटे के लिए प्रति घंटा 20 रूपये की दर से शुल्क अदा करना होता है और उसके बाद 100 रूपये की सपाट दर है। लेकिन नई योजना के तहत यह सीमा हटा दी जाएगी और वाहन पार्किंग इस्तेमाल करने वालों को प्रति घंटे की दर से अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पार्किंग शुल्क की कोई सीमा नहीं होगी। पांच घंटे की सीमा के बाद प्रति घंटे 20 रूपये की दर से शुल्क अदा करना होगा। पहले कोई तीन से चार दिन के लिए भी वाहन पार्क कर देता था तो उसे महज 100 रूपये ही चुकाने होते थे।
उन्होंने बताया कि रात के दौरान पार्क करने के लिए अतिरिक्त शुल्क लगेगा और दरों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। नई दरें जुलाई से प्रभावी हो जाएंगी।
Latest India News